रजनीकांत की मूवी कुली ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को एडवांस बुकिंग में पछाड़ा



एमपी नाउ डेस्क

Coolie advance booking: स्वतंत्रता दिवस के मौके में इस बार बॉक्स ऑफिस में दो बड़ी फिल्मों की टक्कर होने जा रही हैं, इस गुरुवार सिनेमाघरों में रजनीकांत स्टारर कुली तो दूसरी ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज होने जा रही हैं। जहां शुरुआती रुप से ऋतिक और एनटीआऱ की फिल्म वॉर 2 को लेकर दर्शकों के अन्दर उत्साह था, वह फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद कम होते जा रहा है। वही दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह फिल्म की रिलीज डेट के करीब आते- आते और अधिक बढ़ गया है। लोगों को वॉर 2 के ट्रेलर ने निराश किया है जो अब फिल्म की एडवांस बुकिंग से समझ आ रहा है चूकिं एडवांस बुकिंग के मामले में वॉर 2 रजनीकांत की मूवी से फिलहाल की स्थिति में पिछ़डते हुए दिख रही हैं।

हिंदी पर बोले कहना पड़ा महंगा, बीच प्रेस कॉन्फेंस में भड़की काजोल, अब सोशल मीडिया यूर्जस लगा रहें क्लास

सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार जो ऑकडे सामने आए है उसमें ऋतिक और एनटीआर की फिल्म को पछाड़ते हुए टिकट की एडवांस बुकिंग शुरु होने के बाद रजनीकांत की फिल्म कुली ने 12 अगस्त की सुबह तक 17 करोड़ 76 लाख की कमाई कर ली है जो ब्लॉक सीट के साथ कमाई के मुकाबले करीब 24 करोड़ 33 लाख तक पहुंच चुकी है जबकि बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार ऋतिक और NTR, यशराज बैनर के तले निर्मित  फिल्म वॉर 2 इस मामले में इस स्थिति में पिछड़ती दिख रही है, वॉर 2 ने अब तक सिर्फ 4 करोड़ 10 लाख की एडवांस बुकिंग प्राप्त की है। इसमें ब्लॉक सीट की राशि भी जोड़ दी जाए तो इसकी कुल एडवांस बुकिंग की कमाई 8 करोड़ 54 लाख रुपये तक ही पहुंची हैं जो रजनीकांत की साउथ मूवी कूली के मुकाबले काफी कम है हालांकि यह एक बात ध्यान में रखना होगा कि कुली की एडवांस बुकिंग को शुरु हुए तीन दिन हो चुके हैं वही वॉर 2 की एडवांस बुकिंग को शुरु हुए सिर्फ दो दिन ही हुए है।

14 अगस्त को दोनों फिल्में हो रही रिलीज

रजनीकांत अभिनीत फिल्म कुली और यशराज फिल्मस् की वॉर 2 दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। कुली को तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज किया जा रहा हैं जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन भी नज़र आने वाले है। वही दूसरी ओर यशराज बैनर की फिल्म वॉर 2 ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म वॉर का दूसरा पार्ट हैं, इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्री नज़र आने वाली हैं।

अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu